राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक की अधजली लाश मिली, 3 दिन पहले ही जेल से आया था बाहर - baran news

बारां में दीनदयाल पार्क स्थित शौचालय के पास अधजली अवस्था में युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक 3 दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

युवक की अधजली लाश, dead body of young , दीनदयाल पार्क, सीआई राजेन्द्र मीणा,  baran news
युवक की अधजली लाश मिली

By

Published : Dec 27, 2019, 11:37 AM IST

बारां:शहर में दीनदयाल पार्क स्थित शौचालय के पास सुनसान गली में अधजली अवस्था में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. युवक की पहचान केलवाड़ा निवासी आमिर (25) पुत्र इसरार के रूप में की गई है. वहीं शव के पास नशे के उपयोग में ली जाने वाली सिरिंज, मोमबत्ती और नशीली दवाओं के खाली खोल पड़े हुए मिले हैं.

युवक की अधजली लाश मिली

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां दीनदयाल पार्क स्थित शौचालय के पास सुनसान गली में शव पड़े होने की सूचना मिली थी. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी. जिस पर कोतवाली सीआई राजेन्द्र मीणा मौके पर पहुचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

पढ़ेंः बारां के अंता में नहर में गिरने से बाइक सवार 1 की मौत, दूसरा घायल

मृतक के पिता द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया, कि दुर्घटना के एक पुराने वारंट की तामील नहीं होने से वह करीब 2 महीने से जेल में बंद था. वह 3 दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था. बुधवार रात को बारां निवासी मुर्गे के थोक व्यापारी राजा के साथ शाहबाद क्षेत्र में सिलाई करने के लिए गया था. इसके बाद राजा के साथ उसी के वाहन से बारां आ गया. वहीं आमिर रात को ही किसी मित्र के यहां जाने के लिए निकला था, लेकिन जब घर नहीं पहुंचा तो पत्नी ने उसके दोस्त को फोन किया तो पता चला, कि वह रात को ही चला गया था. इसके बाद उन्हें केलवाड़ा पुलिस के माध्यम से ही उनके बेटे के शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को दे दिया, साथ ही संदिग्ध का मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details