छबड़ा (बारां). बारां के छबड़ा में मामूली विवाद को लेकर चाकूबाजी की वारदात के बाद जमकर बवाल हुआ. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसपर गुर्जर समाज के लोगों का गुस्सा भड़क गया. नाराज लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए क्षेत्र की कई दुकानों में तोड़फोड़-आगजनी के साथ एक बस भी फूंक दी. सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ जिला कलेक्टर और एसपी विनीत बंसल भी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया. घटना के बाद से क्षेत्र में धारा 144 लागू करने के साथ इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. मामले में पुलिस ने अब तक 3 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
छबड़ा में चाकूबाजी में बवाल के बाद धारा 144 लागू पढ़ें:बारां: मामूली विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी की घटना, दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल
छबड़ा में चाकूबाजी की घटना के बाद हुए बवाल के बाद क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. घटना में आगजनी और तोड़फोड़ के दौरान पुलिस और दमकल पर भी पथराव किया गया था. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दाग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया था. क्षेत्र में फिलहाल पुलिस जाप्ता तैनात है और मामले का जायजा लेने के लिए जयपुर से पुलिस महानिरीक्षक भी छबड़ा के लिए रवाना हो गए हैं.
छबड़ा के धरनावदा चोराहे पर मामूली विवाद को लेकर नजजीपुरा निवासी कमल गुर्जर और कोटड़ी निवासी राकेश धाकड़ पर बाइक सवार आधे दर्जन युवकों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फरार हो गए. जिसके बाद दोनों घायल राकेश और कमल को गंभीर अवस्था में उपचार को लेकर छबड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.