छबड़ा (बारां). कोविड-19 के दूसरे चरण के वैक्सीनेशन को लेकर सोमवार को छबड़ा चिकित्सालय में टीकाकरण का शुभारंभ किया गया. इस दौरान 200 लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.
छबड़ा में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश भूटानी ने बताया कि कोविड-19 को लेकर दूसरे फेज के वैक्सीनेशन के तहत छबड़ा चिकित्सलय में सोमवार करीबन 200 लोगों के टीकाकरण किये जायंगे जिसकी जिम्मेदारी बीएलओ को सौपी गई है. वही 2 मार्च से 45 से 60 वर्ष तक के लोगों को वार्ड संख्या 9, 10 और 11 के निवासियों को टीका लगाया जाएगा.
पढ़ें-छबड़ा में किसान महापंचायत, कृषि कानूनों को वापस लेने की उठी मांग
वार्ड वाइज किया जाएगा टीकाकरण
केवल उन लोगों को टीका लगाया जाएगा जिनको कोई न कोई पुरानी बीमारी है. जैसे कि बीपी, शुगर, लकवा किडनी संबंधी बीमारी आदि. टीकाकरण के दौरान लाभार्थी को अपना वोटर आईडी या आधार कार्ड साथ लेकर आना होगा. भाग संख्या 161 के वो लोग जो सोमवार को टीका लगवाने नहीं आ पाए वह कल भी टीका लगवा सकेंगे. इसी क्रम में 3 मार्च को इंदिरा कॉलोनी वार्ड संख्या 5 के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.