राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एसडीएम ने दिए सख्ती के निर्देश - baran news

बारां जिले के अंता में 15 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. एसडीएम अबू बकर ने अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने को कहा है. बाजार सुबह 9 बजे से दोपहर ढ़ाई बजे तक ही खोलने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों को क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं जीरो मोबिलिटी एरिया में बेवजह घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है.

sdm gave strict instructions,  sdm gave strict instructions to prevent corona infection , corona infection in baran,  baran news
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एसडीएम ने दिए सख्ती के निर्देश

By

Published : Jul 25, 2020, 7:31 PM IST

अंता (बारां).प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में 15 नए कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. शनिवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अंता का दौरा किया और अधिकारियों के साथ बैठक की. अबू बकर ने अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन करवाने के आदेश दिए.

संक्रमण रोकने के लिए सख्ती के निर्देश

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने क्षेत्र का जायजा लिया और इस दौरान ढ़ाई बजे के बाद खुली दुकानों को बंद कराया. अधिकारियों को क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं जीरो मोबिलिटी एरिया में बेवजह घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने क्षेत्र में दुकान खोलने के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर ढ़ाई बजे का समय तय किया. जिसकी सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए.

पढ़ें:राजस्थान में फिर रिकॉर्ड 958 नए कोरोना केस, 8 की मौत, आंकड़ा 34178

बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बारां जिले में अब तक 104 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. जिले में 4 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई, वहीं 74 लोग रिकवर हो चुके हैं. अभी बारां में 24 एक्टिव केस हैं.

प्रदेश में कोरोना अपडेट

प्रदेश में शुक्रवार को एक बार फिर रिकॉर्ड 958 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही 8 लोगों की मौत इस संक्रमण से दर्ज की गई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 34178 पर पहुंच गया. वहीं 602 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. जहां अलवर से शुक्रवार को 224 और जोधपुर से 158 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details