अंता (बारां).प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में 15 नए कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. शनिवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अंता का दौरा किया और अधिकारियों के साथ बैठक की. अबू बकर ने अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन करवाने के आदेश दिए.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने क्षेत्र का जायजा लिया और इस दौरान ढ़ाई बजे के बाद खुली दुकानों को बंद कराया. अधिकारियों को क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं जीरो मोबिलिटी एरिया में बेवजह घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने क्षेत्र में दुकान खोलने के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर ढ़ाई बजे का समय तय किया. जिसकी सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए.
पढ़ें:राजस्थान में फिर रिकॉर्ड 958 नए कोरोना केस, 8 की मौत, आंकड़ा 34178