राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शाहबाद: खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में हुआ विस्फोट, एक ही परिवार के 5 सदस्य झुलसे - केलवाड़ा पुलिस

शाहबाद के केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई. धीरे-धीरे यह आग विस्फोट में बदल गई. इस हादसे में परिवार के 5 सदस्य झुलसकर घायल हो गए हैं.

shahabad news, people scorched in gas cylinder explosion
एक ही परिवार के 5 सदस्य झुलसे

By

Published : Jan 8, 2021, 3:33 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 7:08 PM IST

शाहबाद (बारां).केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के दाता पंचायत क्षेत्र में एक परिवार के मकान में खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर में आग लग गई और विस्फोट हो गया. इसमें एक ही परिवार के 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. इसके बाद घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. परिवार घर में खाना बना रहा था. अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और मोहल्ले में चीख-पुकार शुरू हो गई. लोग आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

घर में परिवार के 5 लोग मौजूद थे. वह भी घर से निकल नहीं पाए और बुरी तरह आग से झुलस गए. इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई. अचानक आगजनी की घटना होने से क्षेत्र के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों ने किसी तरीके से घायलों को केलवाड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन वहां पर उनका उपचार कर उनकी स्थिति नाजुक होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें-हाल-ए-मौसम: रात के तापमान में आंशिक गिरावट के साथ शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, मौसम विभाग का अलर्ट

जानकारी के अनुसार भट्टा वाले मोहल्ले में मनीषा पत्नी मुकेश घर पर खाना बना रही थी. अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. इसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर में मौजूद पांच लोग 60 से 70 फीसदी झुलस गए. तेज धमाके की आवाज गैस सिलेंडर से हुई, जिससे घर को भी नुकसान हुआ है. वहीं घर में रखी राशन सामग्री समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया है. फिलहाल घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है. प्रथमदृष्टता सभी खतरे से बाहर हैं.

Last Updated : Jan 8, 2021, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details