राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः गांव की सरकार के लिए 16 ग्राम पंचायतों में सरपंच प्रत्यशियों ने भरे नामांकन - अंता न्यूज

प्रदेश में पंचायती राज चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर शनिवार को बारां के अंता में 16 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए नामांकन भरे गए. सरपंच पद के चुनाव को लेकर ग्राम पंचायतों में सवेरे 10 बजे से नामांकन भरने का सिलसिला शुरू हुआ जो शाम तक जारी रहा. इस चुनाव में 114 वार्ड़ों के 43 हजार 173 मतदाता मतदान करेंगे.

राजस्थान न्यूज, baran news
प्रत्याशियों ने सरपंच पद के लिए किया नामांकन

By

Published : Sep 19, 2020, 7:28 PM IST

अंता (बारां). जिले के अंता में पंचायती राज आम चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव के लिए शनिवार से घमासान शुरू हो गया है. शनिवार को 16 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए नामांकन भरे गए. वहीं, 16 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 70 मतदान केंद्र बनाए गए है जिनमें 114 वार्डों के 43 हजार 173 मतदाता मतदान करेंगे.

गांवों की सरकार चुनने के लिए शनिवार को अंता पंचायत समिति की 16 ग्राम पंचायतों में सरपंच के पद को लेकर नाम निर्देश पत्र दाखिल किए गए है. सरपंच पद के चुनाव को लेकर ग्राम पंचायतों में सवेरे 10 बजे से नामांकन भरने का सिलसिला शुरू हुआ जो शाम तक जारी रहा.

प्रत्याशियों ने सरपंच पद के लिए किया नामांकन

इस दौरान कोरोना जैसी भयंकर महामारी को देखते हुए आमजन में कोई उत्साह नजर नही आया और ना ही नामांकन केंद्रों पर सवेरे भीड़ भाड़ नजर आई.
एसडीओ रजत विजयवर्गीय एसडीओ किशनगंज, तहसीलदार नवनन्द सिंह और विकास अधिकारी मजहर इमाम ने सवेरे 10 बजे ग्राम पंचायतों के केंद्रों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की.

पढ़ें-बारां: अंता में 'स्वच्छ भारत मिशन' की उड़ाई जा रही धज्जियां

इसके साथ ही पोलिंग पार्टी के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए दूसरी ओर नामांकन केंद्रों पर कोरोना को देखते हुए सैनिटाइजर और टैम्प्रेचर मशीन का इंतजाम किया गया है. जिससे तापमान नापा जा रहा है. बता दें कि अंता पंचायत समिति की 8 ग्राम पंचायतों के पूर्व में चुनाव हो चुके है. बाकी के 16 ग्राम पंचायतों के चुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन भरे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details