राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार - शाहाबाद ग्राम पंचायत

बारां एसीबी टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने कार्रवाई करते हुए शाहाबाद ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.

अंता की खबर  बारां की खबर  sarpanch arrested  village development officer arrested  taking bribe news
10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

By

Published : Jul 11, 2020, 12:09 AM IST

बारां.शाहाबाद ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी सतपाल परिहार और सरपंच पंकज कुमार मित्तल को एसीबी टीम बारां ने परिवादी मनोज कुमार सुमन से निर्माण कार्य के एक लाख 60 हजार के बिल पास करने की एवज में 10 हजार की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी शाखा बारां के सीआई ज्ञानचंद मीणा ने इसकी जानकारी दी.

10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

सीआई मीणा ने बताया की परिवादी मनोज कुमार सुमन ने बारां एसीबी शाखा में नौ जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत शाहाबाद में एक लाख 60 हजार के मरम्मत कार्य के बिल पेश किए, जिसका भुगतान कराने की एवज में सरपंच पंकज कुमार मित्तल रिश्वत मांग रहा है. शिकायत के सत्यापन के दौरान पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी सतपाल परिहार को राशि देने को कहा गया.

यह भी पढ़ेंःउदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख की रिश्वत के साथ फाइनेंशियल एडवाइजर गिरफ्तार

इस दौरान शुक्रवार को ट्रैप की कार्रवाई की गई, जिसमें ग्राम विकास अधिकारी ने रिश्वत की राशि बैग में रख ली. इस राशि को एसीबी टीम ने बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है. एसीबी टीम की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details