राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीसवाली हत्याकांड में अभी तक खुलासा नहीं होने से व्यापारियों में आक्रोश, मुख्यमंत्री के नाम SDO को सौंपा ज्ञापन - अंता न्यूज

बारां के अंता क्षेत्र स्थित सीसवाली में सर्राफा व्यापारी की गला रेतकर की गई हत्या के मामले में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. जिसे लेकर संयुक्त व्यापार महासंघ की ओर से प्रदर्शन कर एसडीओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

sarafa traders protest, सराफा व्यापारियों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 13, 2019, 6:14 PM IST

अंता (बारां). जिले के सीसवाली कस्बे में 21 दिन पहले हुई सर्राफा व्यापारी बृजेश सोनी की हत्या के मामले को लेकर संयुक्त व्यापार महासंघ ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. जहां व्यापार महासंघ के लोगों ने हत्या कांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ जनक सिंह को ज्ञापन दिया गया.

सराफा व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन

पढ़ें-जयपुर: राठौड़ ने कहा संख्या बल भले ही कम हो लेकिन कांग्रेस में भी तो बिखराव है

ज्ञापन में बताया गया कि 22 जुलाई को सीसवाली में सर्राफा व्यापारी ब्रजेश सोनी की गला काट कर नृशंस हत्या की गई थी. लेकिन अभी तक मामले में पुलिस हत्यारों का पता नहीं लगा पाई है. प्रदर्शन के दौरान व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल, ओम सोनी, मधुर बंशी लाल, सोनी श्याम सोनी, महेश सिंघल, सुरेश सोनी, रमेश चंद पंजाबी, धनराज चौरसिया, अजय मेहता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details