शाहबाद (बारां).जिले के शाहबाद किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में ज्यादातर सहरिया जनजाति के लोग निवास करते हैं, लेकिन रोजगार के अभाव में ये लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. ग्रामीण अपने परिवार के साथ जयपुर, कोटा में मजदूरी कर रहे हैं. कई लोग दूसरे राज्यों का भी रूख कर रहे हैं. वे गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा के कारखानों में मेहनत मजदूरी कर रहे हैं.
3 साल से मनरेगा के तहत काम बंद
ग्रामीणों का कहना है, कि रोजगार नहीं होने से भूखे मरने की स्थिति बनती जा रही है. सरकार से मिलने वाली राशन सामग्री से गुजर बसर नहीं होता है. कई बार तो दो-दो महीने तक राशन सामग्री का वितरण नहीं हो पाता है. मनरेगा के तहत भी लोगों को काम नहीं मिल रहा है. पिछले 3 साल से काम बंद पड़े हैं. ऐसे में रोजी-रोटी का संकट है.
यह भी पढ़ेंः दुष्कर्म मामले : जनता ने कहा, दोषियों को मिले मौत की सजा
बच्चों को नहीं मिल रही अच्छी शिक्षा
ग्रामीणों का कहना है, कि बच्चों को लेकर भी परिवार के लोग काम धंधे के जुगाड़ में पलायन कर जाते हैं. जिससे बच्चों की शिक्षा का स्तर भी बिगड़ा हुआ है. परिवार के लोग घर में एक बुजुर्ग को छोड़ देते हैं, जो घर की रखवाली करता है. कई परिवार तो ऐसे हैं, जो कई सालों तक अपने गांव वापस नहीं आ पाते हैं.