राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंता के रोटेरियन अशफाक खान को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा - अंता न्यूज

बारां जिले के रोटेरियन अशफाक खान को दिल्ली में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया है. इसके बाद दिल्ली से उनके अंता लौटने पर कई संगठनों और उनके परिचितों की ओर से उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया. साथ ही उन्हें इसके लिए बधाइयां भी दी.

Rotarian Ashfaq Khan of Anta, anta news, अंता न्यूज, अशफाक खान को डॉक्टरेट की उपाधि
अशफाक खान को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा

By

Published : Dec 17, 2019, 11:32 AM IST

अंता (बारां). एनटीपीसी अंता के लेखा अधिकारी अशफाक खान को समाज सेवा और सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने की दिशा में किए गए कार्यों की बदौलत रॉयल अमरीकन यूनिवर्सिटी के दिल्ली में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में अमेरिकन सीनेट सदस्य मिस्टर और मिसेज हर्स्ट की ओर से पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की गई.

अशफाक खान को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा

इस अवसर पर डॉ. अशफाक खान ने कहा कि यह सब ईश्वर की कृपा और बड़ों के आशीर्वाद का फल है. सम्मान मिलना इतना महत्वपूर्ण नहीं होता, जितना उस सम्मान की गरिमा को जीवन भर बनाए रखना होती है. उनका कहना रहा कि ईश्वर मुझे इतनी ताकत दे कि मैं और बेहतर तरीके से समाज के काम आ सकूं.

यह भी पढ़ें : ADG गोविंद गुप्ता दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बारां, कहा- यहां की जनता पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट है

उन्होंने इस सम्मान का श्रेय उनके माता पिता, उनके गुरु सूफी हाफिज अब्दुल हकीम शाह साहब, उनकी हमसफर अंजुम अशफाक और उनकी संस्था एनटीपीसी को दिया. अशफाक खान को इस अवसर पर उनके संगठन राज. अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसियशन के प्रदेश भर के साथियों, सभी रोटेरियन साथियों, एनटीपीसी के सह कर्मियों और अधिकारियों ने और अनेक समाजिक संस्थाओं आदि ने उनको मुबारकबाद दी. साथ ही उनके दिल्ली से अन्ता पहुंचने पर जगह-जगह फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details