बारां. जिले में सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूली छात्रों की ओर से रैली निकाली गई. इस रैली के तहत छात्रों ने यातायात नियमों की पालना का संदेश दिया. साथ ही रैली में सबसे बड़ी बात यह रही कि बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले लोग यातायात पुलिस को मुंह चिढ़ाते हुए दि
बारां : सड़क सुरक्षा सप्ताह को मुंह चिढ़ाते नजर आए छात्र...ऐसे उड़ाई यातायात नियमों की धज्जियां - Safety Week
यातायात और परिवहन विभाग की ओर से सैंकड़ों स्कूली छात्रों को इकट्ठा किया गया. वहीं यातायात नियमों के पालन को लेकर निकाली जा रही रैली में नियमों की पालना कहीं नहीं की गई.
दरअसल, जिले में यातायात और परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इस आयोजन में छात्रों की ओर से रैली निकाली गई. साथ ही इस रैली में यातायात नियमों की पालना का संदेश दिया गया. जिला कलेक्टर ने इस अभियान में शामिल होकर बच्चों को यातायात नियमों की पालना को लेकर शपथ दिलाई. वहीं, विभाग की ओर से आयोजित 30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. छात्रों की शपथ के बाद सड़क सुरक्षा की रैली बाजारों से होकर निकली.
जहां रैली के आगे पीछे की ओर पुलिस कर्मियों के सामने ही वाहन चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए. बिना हेलमेट पहने वाहन चला रहे लोग रैली में शामिल पुलिसकर्मियों को मुंह चिढ़ाते हुए दिखाई दिए. रैली के दौरान छात्रों का यह रवैया बड़ा ही अजीब रहा. जिससे यह अभियान हर बार की तरह इस बार भी महज रैली निकालने तक ही सीमित दिखाई दिया. यातायात और परिवहन विभाग की ओर से सैकड़ों स्कूली छात्रों को इकट्ठा किया तो किया गया, लेकिन यातायात नियमों के पालन को लेकर निकाली जा रही रैली में नियमों की पालना कहीं नहीं की गई.