राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां के अंता से गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर 2 बसों की भिड़ंत, 10 से अधिक लोग घायल

बारां जिले ने अंता में सोमवार को 2 बसो की हुई भिड़ंत हो गई. जिसके बाग बसों के पलटने से यात्री घायल हो गए. जिन्हें 108 की मदद से बारां चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है.

Anta _News_Accident, road accidnet on nation highway 27, नेशनल हाईवे 27 पर हादसा

By

Published : Nov 11, 2019, 3:26 PM IST

अंता (बारां).नेशनल हाइवे 27 पर बटावदी के पास दो बसों की हुई भिड़ंत में 10 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं दोनों बसें टकराने के बाद डिवाइडर पारकर अलग-अलग पलट गई. हादसे में लगभग 12 यात्री घायल हो गई. घटना की जानकारी के बाद 108 मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायलों को 108 की मदद से बारां जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घायलों का उपचार जारी है.

नेशनल हाइवे पर 2 बसों की भिड़ंत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोटा से तेज गति से बारां जा रही लोक परिवहन की बस असन्तुलित होकर डिवाडर से दूसरी ओर कूद गई. ऐसे में विपरीत दिशा से कोटा जा रही रोडवेज बस से सीधी टकरा गई. जिससे दोनों बसे लड़खडाती हुई रोड के अलग-अलग में गड्ढें में जा गिरी.

ये पढ़ेंः कोटा: JK लोन अस्पताल के डॉक्टरों पर एक बार फिर लापरवाही का आरोप, 8 माह की गर्भवती महिला की मौत

सूचना मिलने पर अंता थनाधिकारी रूप सिंह ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. वहीं दूसरी ओर रोडवेज बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुये रोडवेज बस को नेशनल हाइवे के पास स्तिथ नाले में कूदने से बचा लिया. वरना बड़ा हादसा घटित हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details