कोटा.ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के नेशनल हाईवे 27 पर आज एक भीषण हादसा (Road Accident in Baran) बारां जिले में हुआ है. सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. दुर्घटना में अंता इलाके के हनोतिया निवासी 65 वर्षीय भूली बाई, हनुमंत खेड़ा निवासी 55 वर्षीय चंद्रकला, 60 वर्षीय रामकरण सेन और बामन खेड़ा निवासी 40 वर्षीय सुशीला की मौत हुई है. शवों का पीएम करवा परिजनों को सौंप दिया है.
बारां कोतवाली थाना के एसएचओ मांगी लाल यादव ने बताया कि नेशनल हाईवे 27 पर एक ट्रैक्टर की ट्रेलर से टक्कर (Road Accident in Baran) हो गई. हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे चार लोगों की मौत हो गई. ये सभी बारात में शामिल होकर लौट रहे थे. हादसे में तीन महिलाएं और एक पुरुष की मौत हुई है. साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली में शामिल 15 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है.
पढ़ें- Road accident in Udaipur: बोरिंग मशीन की गाड़ी की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत
मांगी लाल यादव ने बताया कि यह घटना बारां सदर थाने के नेशनल हाईवे 27 पर स्थित एसकेजी फैक्ट्री के नजदीक हुई है. यह बारात बटावदा से शादी समारोह के बाद वापस हनुवतखेड़ा लौट रही थी. दुर्घटना के बाद काफी देर तक सड़क पर शव पड़ी रही और घायल तड़पते रहे. घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद बड़ी संख्या में लोग उनको संभालने पहुंचे. हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए. वहीं, जिस ट्रेलर से दुर्घटना हुई है उस पर भी 6 ट्रैक्टर रखा हुआ था. घटना में ट्रेलर चालक भी गंभीर रूप से घायल है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.