अंता (बारां).अटरू रोड पर कॉलोनीवासियों की ओर से मोहल्ले में पानी के भराव और सड़कों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि कॉलोनी में जगह-जगह पानी का भराव होने से मच्छर पनप रहे हैं और बीमारियां फैल रही हैं. लेकिन नगर परिषद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसी को लेकर शनिवार को जाम लगाने को मजबूर होना पड़ा है.
बता दें कि प्रदर्शकारियों ने इस दौरान सड़क मार्ग अवरुद्ध करते हुए नगर परिषद के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया. कॉलोनीवासी मोहल्ले में गंदगी की समस्या से भी काफी परेशान हैं. जाम के कारण वाहनों की सड़क पर कतार लग गई. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर शहर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर समझाइश की और जाम को खाली करवाया.