छबड़ा (बारां). भारी बारिश से राजस्थान के हाड़ौती में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. मध्यप्रदेश की सीमा से सटे बारां जिले के छबड़ा उपखंड क्षेत्र के कई गांव जलमग्न हो गए हैं. पार्वती नदी के उफान पर आने के बाद राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा से सटे सुंडा गांव में बीती रात से करीब 350 लोग फंस गए थे जिन्हें निकालने के लिए शनिवार की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. हालात इतने विकट थे कि रेस्क्यू के लिए सेना के हेलीकॉप्टर मंगवाने पड़े.
नदी नालों को पार कर एनडीआरएफ की टीमें, प्रसानिक अधिकारी वहां पहुंचे. मध्य प्रदेश के गुना से कलेक्टर और एसपी बीती रात से ही रेस्क्यू के लिए रवाना हो गए थे. एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर पहुंचने के बाद सुबह करीब 8 बजे रेस्कयू ऑपरेशन शुरू किया जा सका. शुरुआती दौर में तीन से चार फेरों में करीब 50 लोगों को हेलीकॉप्टर से रेस्कयू किया गया. वहीं कुछ दूर दराज के क्षेत्रों में भी 50 से 60 लोगों के फंसे होने की सूचना के बाद नावों के जरिए एनडीआरएफ की टीमें रवाना की गई. वहीं जिन्हें रेस्क्यू किया गया है उनके लिए बुवाखेड़ी स्थित एक स्कूल में शिविर लगाकर राहत पहुंचाई गई है. बुवाखेड़ी क्षेत्र राजस्थान की सीमा में पड़ता है.