राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में घर में घुसकर युवती से रेप, आरोपी फरार - accused

बारां के अंता कस्बे के समीप एक गांव में 19 वर्षीय युवती के साथ गांव के ही एक युवक ने घर में घुस कर दुष्कर्म किया. पीड़िता के शोर मचाना पर भाई और मां की नींद खुली तो आरोपी दोनों से मारपीट कर भाग निकला. पुलिस द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है.

Entered into the house in Baran and raped a girl
बारां में घर में घुसकर युवती से रेप

By

Published : Aug 14, 2020, 3:01 PM IST

अंता (बारां).कस्बे के समीप एक गांव में 19 वर्षीय युवती के साथ गांव के ही एक युवक ने घर में घुस कर दुष्कर्म किया. युवती का शोर सुनकर भाई और मां की नींद खुल गई. दोनों आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन वह उनसे मारपीट कर भाग गया.

बारां में घर में घुसकर युवती से रेप

कस्बे के समीप एक गांव में पड़ोस में रहने वाला युवक रात्रि को घर में सो रही 19 वर्षीय युवती के कमरे में घुस आया. युवक ने मुंह को साफी से ढक कर युवती के साथ दुष्कर्म किया. इसी बीच पीड़िता की मां तथा भाई के जागने पर आरोपी दोनों से मारपीट करता हुआ भाग निकला. पीड़िता द्वारा इस मामले को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढे़ें :HC ने बरकरार रखी साइको किलर महावीर सिंह की फांसी की सजा

थानाधिकारी उमेश मेनारिया ने बताया कि आरोपी युवक द्वारा रात्रि में कमरे में सो रही युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है तथा पीड़िता का मेडिकल करवा दिया गया है. दूसरी ओर घटना के बाद से आरोपी फरार है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details