अंता (बारां).जिले के अंता के एक गांव में 8वीं कक्षा की नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. बता दें कि पीड़िता के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. जिसके तहत गुरुवार को नाबालिग का मेडिकल भी करवाया गया.
थानाधिकारी रूप सिंह ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि गांव में 8वीं कक्षा की छात्रा बुधवार शाम को चक्की पर आटा पिसाने जा रही थी. जहां पीछे से आ रहे इसी गांव के एक युवक ने उसे जबरदस्ती पकड़ लिया. जिसके बाद में पास स्थित सुने मकान में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.