बारां.जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत मालवीय ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. शनिवार को बारां में प्रेस वार्ता के दौरान महेंद्रजीत मालवीय ने कहा कि लोकसभा में हमारे यहां से 25 सांसद हैं, जल शक्ति मंत्री हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रधानमंत्री हमारी मदद नहीं कर रहे हैं.
पीएम मोदी मुकर गए : उन्होंने कहा कि 13 जिलों को पानी पहुंचाने वाली इस परियोजना को लेकर लगातार भारत सरकार से मांग करते आए हैं. इस संदर्भ में अब तक भारत सरकार को 11 पत्र भेज चुके हैं. लगातार वार्ताएं भी हो रही हैं. देश के प्रधानमंत्री दो बार राजस्थान आए और ईआरसीपी को प्रारंभ करने की बात कही, लेकिन इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री और जल शक्ति मंत्री अपनी बात से मुकर गए हैं. ईआरसीपी जैसी 16 परियोजनाएं देश भर में लागू हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईआरसीपी को लेकर 37000 करोड़ की योजना बनाकर बजट में प्रावधान किया है. इसके टेंडर भी लगा दिए हैं, मगर आचार संहिता लगने के कारण काम आगे नहीं बढ़ रहा है. हमारी मांग है कि 90% पैसा भारत सरकार दे और हम 10% पैसा वहन करने को तैयार हैं.