अंता (बारां).जिले के अंता में सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम दुर्दशा का शिकार बना हुआ है. इस खेल मैदान में बारिश का पानी भरा रहने के कारण खिलाड़ियों को खेल के लिए तरसना पड़ रहा है. स्टेडियम की दशा सुधारने को लेकर खिलाड़ियों की ओर से कई बार पालिका प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन पालिका इस समस्या को नजर अंदाज कर रहा है.
कस्बे के बीचों-बीच स्थित इस स्टेडियम में पालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते जहां इसके सौन्दर्यकरण को ग्रहण लगा हुआ है, वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों को भी इसका समुचित लाभ मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है. इस स्टेडियम में पानी की निकासी नहीं होने के कारण हल्की बारिश में ही यह पानी से भर जाता है और कई दिनों तक इसमे पानी भरा रहने से खिलाड़ियों को खेल के लिए तरसने पर मजबूर होना पड़ता है. जबकि इसी स्टेडियम में पूर्व में कई बार राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिताएं हो चुकी है.