अंता (बारां). जिले के अंता क्षेत्र में मंगलवार को सीजन की पहली बारिश से किसानों सहित यहां के लोगों के चेहरे खिल उठे. लंबे समय से कस्बे में बारिश नहीं होने के कारण लोगों में मायूसी छाई हुई थी. वहीं, दिनभर उमस भरा वातावरण रहने के कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
बता दें कि अभी तक कस्बे में छिटपुट बारिश ही हुई थी, जिससे नदी-नालों में भी पानी की आवक नहीं होने से लोगों में मायूसी छाई हुई थी. लेकिन मंगलवार को हुई झमाझम बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे. एक किसान ने बताया कि बारिश नहीं होने के कारण लोग काफी परेशान थे. फसल को लेकर भी मन में एक तरह का डर था. लेकिन आज हुई बारिश के कारण गर्मी और उमस से राहत मिली है तो वहीं फसलों को भी काफी फायदा होगा.