राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खबर का असरः फसल केंद्र पर खरीद शुरू, एक सप्ताह से नहीं हो रही थी तुलाई - impact news

बारां के अंता में ईटीवी भारत की पहल के बाद फसल समर्थन मूल्य केंद्र पर एक सप्ताह बाद कृषि जींस खरीद-फरोख्त शुरू की गई. इस मुद्दे को गुरुवार को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद किसानों ने ईटीवी भारत का आभार व्यक्त किया.

purchase started at crop purchase center in baran
खरीद हुई शुरू

By

Published : May 8, 2020, 12:32 PM IST

Updated : May 25, 2020, 10:15 AM IST

अंता (बारां).कृषि उपज मंडी के फसल समर्थन मूल्य केंद्र पर खरीदे गए माल के उठाव और बारदाने की कमी को लेकर गत एक सप्ताह से किसानों की जींस की खरीद फरोख्त नहीं की जा रही थी, ऐसे में गुरुवार को ईटीवी भारत द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रसारित किया गया था, जिसके बाद अधिकारियों द्वारा हरकत में आते हुए फसल समर्थन केंद्र पर पहुंच कर, किसानों की जींस की खरीद शुरू कराई. ऐसे में अपने माल को बेचने के लिए 8 दिनों में मंडी में पड़े किसानों ने राहत की सांस ली है.

ईटीवी भारत की पहल के बाद फसल खरीद केंद्र पर खरीद हुई शुरू

बता दें कि कृषि उपज मंडी के फसल समर्थन केंद्र पर माल का उठाव नहीं होने और बारदाने की कमी के चलते गत एक सप्ताह से गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही थी. जिसके कारण किसान अपनी जींस की खरीद को लेकर एक सप्ताह से मंडी में पड़े हुए थे. इस मामले को ईटीवी भारत द्वारा गुरुवार को प्रमुखता से उठाया गया इसके बाद खरीद केंद्र पर माल की तुलाई शुरू की गई.

खरीद केंद्र पर माल के उठाव के साथ 10 हजार कट्टे बारदाना भी मंगवा लिया गया है और 6 कांटो के माध्यम से कृषि जींस की खरीद की जा रही है. जबकि इससे पहले खरीद नहीं होने और रोजाना बिगड़ रहे मौसम को लेकर किसान काफी चिंतित नजर आ रहे थे. साथ ही अपनी जींस के साथ मंडी में पड़े हुए थे.

किसानों का कहना था कि वे 29 अप्रैल से माल तुलाई को लेकर मंडी में पड़े हुए है, परंतु माल का उठाव और बारदाने की कमी बताकर खरीद नहीं की जा रही है. ऐसे में आसाढ़ी जमाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है.

दूसरी ओर खरीद केंद्र प्रभारी का कहना था कि वे बिगड़ते मौसम को देखते हुए खुले आसमान के नीचे खरीद नहीं कर सकते है, उन्हें टीन शेड उपलब्ध कराया जाए या मंडी प्रशासन द्वारा तिरपाल उपलब्ध कराया जाए, तभी खरीद की जाएगी. ताकि खरीदा गया माल खराब नहीं हो सके.

पढ़ेंःबारां: अंता के फसल खरीद केंद्र पर 4 दिनों से बारदाने की कमी, किसानों की गेहूं की नहीं हो रही तुलाई

जिसके बाद इस मुद्दे को ईटीवी भारत द्वारा गुरुवार को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इसे गम्भीरता से लेते हुए कृषि जींस की खरीद शुरू कराई गई है. तब जाकर किसानों ने राहत की सांस ली.

Last Updated : May 25, 2020, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details