अंता (बारां).कृषि उपज मंडी के फसल समर्थन मूल्य केंद्र पर खरीदे गए माल के उठाव और बारदाने की कमी को लेकर गत एक सप्ताह से किसानों की जींस की खरीद फरोख्त नहीं की जा रही थी, ऐसे में गुरुवार को ईटीवी भारत द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रसारित किया गया था, जिसके बाद अधिकारियों द्वारा हरकत में आते हुए फसल समर्थन केंद्र पर पहुंच कर, किसानों की जींस की खरीद शुरू कराई. ऐसे में अपने माल को बेचने के लिए 8 दिनों में मंडी में पड़े किसानों ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि कृषि उपज मंडी के फसल समर्थन केंद्र पर माल का उठाव नहीं होने और बारदाने की कमी के चलते गत एक सप्ताह से गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही थी. जिसके कारण किसान अपनी जींस की खरीद को लेकर एक सप्ताह से मंडी में पड़े हुए थे. इस मामले को ईटीवी भारत द्वारा गुरुवार को प्रमुखता से उठाया गया इसके बाद खरीद केंद्र पर माल की तुलाई शुरू की गई.
खरीद केंद्र पर माल के उठाव के साथ 10 हजार कट्टे बारदाना भी मंगवा लिया गया है और 6 कांटो के माध्यम से कृषि जींस की खरीद की जा रही है. जबकि इससे पहले खरीद नहीं होने और रोजाना बिगड़ रहे मौसम को लेकर किसान काफी चिंतित नजर आ रहे थे. साथ ही अपनी जींस के साथ मंडी में पड़े हुए थे.