राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां के अंता में बस चालकों की मनमानी, हाइवे पर ही उतार देते हैं यात्रियों को - Public transport bus

बारां के अंता में लोक परिवहन बस चालकों की मनमानी थमने का नाम ही नहीं ले रही है. लोक परिवहन की बसों का अंता कस्बे का परमिट होने के बावजूद बसों को कस्बे में नहीं लाकर सीधे हाइवे से गुजारा जा रहा है. ऐसे में यात्रियों को एक किलोमीटर पैदल यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है.

Public transport bus, baran news, पुलिस प्रशासन

By

Published : Oct 11, 2019, 10:48 AM IST

अंता (बारां).जिले में लोक परिवहन बस चालकों की मनमानी लगातार बढ़ती ही जा रही है. बता दें कि कोटा और बारां से शुरू होने वाली लोक परिवहन की बसों में अंता की सवारियों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए बस में बैठने ही नहीं दिया जाता है और गलती से कोई सवारी बस में बैठ भी जाए तो महिला हो या फिर पुरुष उसे हाइवे पर ही उतार दिया जाता है.

लोक परिवहन बस चालक की बढ़ रही है मनमानी

इस बीच सवारियों की ओर से बस को कस्बे में ले जाने के लिए कहा जाता है. उनके साथ बदसलूकी भी की जाती है. ऐसे में सवारियों को एक किलोमीटर कस्बे की पैदल यात्रा करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. यात्रियों के पास समान हो या फिर छोटे-छोटे बच्चे इससे बस चालकों को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

पढ़ें- दधिमती माता मंदिर के पास खुदाई में मिले शिलालेख पर गहराया विवाद, कलेक्टर से मिले मंदिर ट्रस्ट के प्रतिनिधि

बता दें कि यह सब प्रशासन के ढीले रवैये के कारण हो रहा है. ऐसे में मनमानी करने वाले बस चालको के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. ताकि कस्बे के लोगों को कोटा-बारां आने जाने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. पूर्व में एक बार पुलिस प्रशासन की ओर से शक्ति दिखाई गई तो कुछ दिनों तक लोक परिवहन की बसों की कस्बे में आवाजाही बनी रही. फिर बाद में प्रशासन के ढीले रवैये के कारण पूर्व जैसी ही स्तिथि पैदा हो गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details