राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस सांसदों को निलंबित किए जाने के विरोध में प्रदर्शन, निलंबित सांसदों को बहाल करने की मांग

Congress Protest संसद के शीतकालीन सत्र में सांसदों को निलंबित किए जाने के विरोध में पूरे प्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निलंबित सांसदों का निलंबन निरस्त करने की मांग की है.

Congress Protest
Congress Protest

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2023, 11:01 PM IST

बारां.संसद के शीतकालीन सत्र में सांसदों को निलंबित किए जाने के विरोध में शुक्रवार को बारां जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और निलंबित सांसदों का निलम्बन निरस्त करने की मांग की.

निलंबित सांसदों को बहाल करने की मांग : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामचरण मीणा ने बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र में 142 सांसदों को निलंबित किया गया है, उसके विरोध में यह प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि संसद को जिस तरह से तानाशाही से चलाया जा रहा है, वह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. हम मांग करते हैं कि निलंबित सभी सांसदों को बहाल किया जाए, जिसको लेकर जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है. संसद में जो तानाशाही रवैए से निर्णय लिए जा रहे हैं, इस भारत की 130 करोड़ जनता के लिए यह ठीक नहीं है.रामचरण मीणा ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार किया जा रहा है. कार्यक्रम में अंता नगर पालिका अध्यक्ष कौशल सुमन, सेवा दल के जिला अध्यक्ष शिव शंकर यादव, जिला कांग्रेस कमेटी में के महामंत्री कैलाश जैन, महिला कांग्रेस कमेटी की पदाधिकारी समेत दर्जनों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-सांसदों के निलंबन के विरोध में विपक्ष का धरना, गोविंद डोटासरा ने सीएम भजनलाल के दिल्ली दौरों पर कही बड़ी बात

उदयपुर में भी कांग्रेस ने किया प्रदर्शन : संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन का मामला सड़क तक पहुंचने लगा है. उदयपुर में देहात जिला कांग्रेस द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान उदयपुर जिले के ग्रामीण इलाके से कांग्रेस के नेता शामिल हुए, तो वहीं शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़ और अन्य पदाधिकारी भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सांसदों के निलंबन पर आक्रोश व्यक्त करते हुए निलंबन रद्द करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details