बारां.जिले में छबड़ा घटना को लेकर हिंदू सुरक्षा समिति के आह्वान पर शहर में कई परिवारों ने सुबह अपनी घर की चौखट पर हाथों में तख्तियां लेकर धरना दिया और घटना का विरोध जताया. हिंदू सुरक्षा समिति के संयोजक प्रमोद शर्मा के साथ ही संरक्षक प्रताप सिंह नागदा, जिला प्रचार मंत्री कोमल मीणा ने बताया कि छबड़ा घटना को लेकर लोगों ने घर-घर धरना दिया, जिसमें 15 मिनट तक विरोध स्वरूप तख्तियां लेकर परिवार के लोगों ने इसको लेकर विरोध जताया.
छबड़ा घटना के विरोध में तख्तियां लेकर किया धरना-प्रदर्शन - घटना में पीड़ित व्यापारियों को मुआवजा
बारां जिले के छबड़ा में हुई घटना को लेकर हिंदू सुरक्षा समिति के आह्वान पर शहर में कई परिवारों ने अपनी घर की चौखट परहाथों में तख्तियां लेकर धरना दिया और घटना का विरोध जताया. वहीं इसे लेकर जिला प्रचार मंत्री कोमल मीणा ने बताया कि हिन्दू समाज के लोगों पर लगाए गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं और पीड़ित व्यापारियों को मुआवजा दिया जाए.
वहीं उन्होंने बताया कि लोगों पर लगाए गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं और पीड़ित व्यापारियों को मुआवजा दिया जाए और वहीं इसमें जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कठोर रुप से सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस अधिकारियों की इसमें लापरवाही हुई है, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए.
यह भी पढ़ें:COVID-19 : जानें राजस्थान के प्रमुख शहरों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
इसके साथ ही वहीं दूसरी ओर मांगरोल कस्बे में भी छबड़ा में हुई 11 अप्रैल को चाकूबाजी और दुकानों में हुई लूटपाट और आगजनी के विरोध मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मांगरोल ने परिषद के जुगल मीणा के नेतृत्व मे कोविड़-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया और उपखण्ड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया. वहीं, नगर सह मंत्री अंकित सेनी ने आरोप लगाया कि प्रशासन निर्दोष लोगों को गिरफ़्तार कर रहा है.