छबड़ा (बारां).कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते राज्य सरकार की ओर से उप कारागृहों में भी ई-मुलाकात सिस्टम लागू कर दिया गया है. जेलों में अब इस हाईटेक सिस्टम और ई-मुलाकात के जरिए कैदियों की उनके परिजनों से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात हो सकेगी. इस योजना की शुरुआत छबड़ा उप कारागृह में भी गुरुवार को हुई.
छबड़ा जेल के कारापाल पृथ्वीराज सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से पिछले दिनों जेलों में लागू की गई ई-मुलाकात योजना की शुरुआत गुरुवार से छबड़ा जेल में कर दी गई है. सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच कैदियों के परिजन एंड्रॉइड फोन के जरिए जेल में बंद कैदियों से ऑनलाइन मुलाकात कर सकते हैं. इसके लिए परिजनों को 2 दिन पहले जेल प्रशासन की ओर से अवगत कराया जाएगा. जहां पासवर्ड के जरिए परिजन घर बैठे जेल में कैदियों से बात कर सकेंगे.