राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: छबड़ा जेल में ई-मुलाकात के जरिए परिजनों की कैदियों से हो रही बात

कोरोना और लॉकडाउन के चलते पिछले दिनों राज्य सरकार ने कैदियों की परिजनों से मुलाकात के लिए जेलों में ई-मुलाकात योजना लागू की थी. जिसके तहत गुरुवार को बारां जिले के छबड़ा जेल में भी ई-मुलाकात के जरिए बात की गई.

baran chhabra jail news, baran news
छबड़ा जेल में ई-मुलाकात की सिलसिला शुरू

By

Published : Jun 11, 2020, 2:50 PM IST

छबड़ा (बारां).कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते राज्य सरकार की ओर से उप कारागृहों में भी ई-मुलाकात सिस्टम लागू कर दिया गया है. जेलों में अब इस हाईटेक सिस्टम और ई-मुलाकात के जरिए कैदियों की उनके परिजनों से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात हो सकेगी. इस योजना की शुरुआत छबड़ा उप कारागृह में भी गुरुवार को हुई.

छबड़ा जेल में ई-मुलाकात की सिलसिला शुरू

छबड़ा जेल के कारापाल पृथ्वीराज सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से पिछले दिनों जेलों में लागू की गई ई-मुलाकात योजना की शुरुआत गुरुवार से छबड़ा जेल में कर दी गई है. सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच कैदियों के परिजन एंड्रॉइड फोन के जरिए जेल में बंद कैदियों से ऑनलाइन मुलाकात कर सकते हैं. इसके लिए परिजनों को 2 दिन पहले जेल प्रशासन की ओर से अवगत कराया जाएगा. जहां पासवर्ड के जरिए परिजन घर बैठे जेल में कैदियों से बात कर सकेंगे.

पढ़ें:राजस्थान के कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की शिव विलास में बाड़ेबंदी, माकपा और बीटीपी के विधायक नहीं हैं मौजूद

कारापाल सिंह ने बताया कि पिछले दिनों हाई कोर्ट की ओर से जारी निर्देशों की पालना में जेल में आने वाले कैदियों को कोरोना की जांच के बाद ही जेल में लिया जा रहा है. साथ ही जेल में भी एक बैरक में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. वहीं समय-समय पर कैदियों को चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details