बारां.जिले के अटरू उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को प्रभारी सचिव राजेश शर्मा और कलेक्टर इंद्र सिंह राव ने कोविड-19 के अलग-अलग पोस्टर्स का विमोचन किया. साथ ही पोस्टर्स के माध्यम से आमजन को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक होने के लिए प्रेरित किया.
उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल और विकास अधिकारी शेलेष रंजन ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार द्वारा पोस्टर जारी किए गए हैं. इनका विमोचन प्रभारी सचिव राजेश शर्मा और जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव द्वारा किया गया है.
पढ़ें:राजसमंद: पुलिस ने लोगों को किया जागरूक, मास्क नहीं पहने व्यापारियों को लगाई फटकार
अधिकारियों के मुताबिक पोस्टर के माध्यम से आमजन को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे इस वैश्विक महामारी से बचा जा सके. इसी तरह पंचायत समिति में पहुंचकर खुद प्रभारी सचिव और जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव ने दीवार पर पोस्टर चिपकाए. यहां उन्होंने विकास अधिकारी शैलेष रंजन द्वारा बनवाए गए शहीद पार्क को देखकर सराहना की.