छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा तहसीलदार की सूचना पर पुलिस ने बिकने के लिए आ रहे सरकारी गेहूं के कट्टों से भरी एक पिकअप को जब्त किया है. जब्त शुदा पिकअप में सरकारी बरदान में गेहूं से भरी 40 कट्टी बताई गई हैं.
सीआई रामानंद यादव ने बताया कि सुबह छबड़ा तहसीलदार दिलीप सिंह प्रजापत द्वारा उन्हें फोन पर सूचना दी गई कि पाली धींगर आड़ी से एक पिकअप जिसमें सरकारी राशन का गेहूं भरा है तथा उक्त गेहूं छबड़ा बिकने के लिए आ रहा है. उक्त सूचना पर सीआई यादव ने मय टीम के साथ छबड़ा निपानिया मार्ग पर सामने से आती हुई एक पिकअप को रोक तलाशी ली, तो पिकअप में सरकारी बारदाने में गेहू की कट्टियां भरी हुई थी.