राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के बाड़े से 6 किलो गांजे के पौधे किए जब्त - Baran latest news

बारां जिले के अंता में पुलिस ने गांजे की खेती में लिप्त एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके बाड़े से 6 किलो गांजे के पौध जब्त किए गए हैं.

Baran news, baran hindi news
बाड़े से 6 किलो गांजे के पौध किये जब्त

By

Published : Oct 15, 2020, 12:57 PM IST

अंता (बारां). पुलिस स्टेशन के सामने स्थित बीड के मोहल्ले में एक युवक ने अपने बाड़े में अन्य पौधों के साथ 6 किलो गांजे के पौधे भी लगा रखे थे. जिन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा जब्त किया गया. पहले भी हिस्ट्रीशीटर को गांजे के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई से इस धंधे से जुड़े अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस द्वारा इससे पूर्व भी कस्बे में 2 किलो गांजा पकड़ा गया था.

यह भी पढ़ें. भरतपुर: पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

थानाधिकारी उमेश मेनारिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रवि सबरवाल के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान को लेकर गश्त के दौरान हिस्ट्रीशीटर चेतन नामक युवक को चेक करने उसके बाड़े पर पहुंचे. जहां गांजे की गंध आने पर देखा गया तो वहां पर अन्य पेड़ पौधों के साथ 6 किलो गांजे के पौधे भी लगा रखे थे. जिन्हें उखाड़ कर जब्त किया गया. साथ ही हिस्ट्रीशीटर चेतन को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details