अंता (बारां). जिले के अंता में कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर बुधवार को प्रशासन सख्त नजर आया. कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 5 दुकानों को सीज किया गया और 64 लोगों के चालान बनाए गए.
तहसीलदार नवनन्द सिंह ने बताया कि बुधवार को स्वायत शासन विभाग की उप निदेशक श्री मति दीप्ति मीना के नेतृत्व में बाजारों में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 5 दुकानों को सीज किया गया और 64 लोगों के चालान बनाकर 14 हजार 300 रुपए जुर्माना वसूला गया है.
पढ़ें-हाई वोल्टेज ड्रामा: जब जोधपुर स्टेशन पर कोरोना जांच के लिए सैंपल नहीं देने पर अड़ी युवती, देखें VIDEO VIRAL
मंगलवार को भी कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 2 दुकानों को सीज किया गया था. बता दें कि कस्बे में लगातार कोरोना संक्रमण तेज गति से अपने पैर पसार रहा है. एक पखवाड़े के अंतराल में क्षेत्र में 172 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके है. इसके बाउजूद आमजन की ओर से इसे हल्के में लिया जा रहा है. जैसे ही सवेरे बाजार खुलते ही बाजारों में भीड़ भरा माहौल देखने को मिल रहा है. तहसीलदार नवनन्द सिंह की ओर से आमजन से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस की पालना करने की अपील की गई है.