राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस नाकेबंदी के दौरान बाइक सवार युवक से 7 किलो अवैध डोडा चुरा किया बरामद - अंता की खबर

बारां में डोडा चूरा नष्टीकरण के बाद भी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7 किलो अवैध डोडा चुरा बरामद किया.

बारां में डोडा चुरा जब्त, Doda Chura seized in Baran, बारां की खबर, news of baran

By

Published : Oct 16, 2019, 10:22 AM IST

अंता (बारां).छीपाबड़ौद में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7 किलो अवैध डोडा चुरा बरामद किया. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की नाकाबंदी के दौरान गगचाना की ओर से मोटर साइकिल पर आ रहा युवक बमोरीघाटा चौकी के पास पुलिस को देखकर भागने लगा. तभी जवानों ने उसे दबोच लिया.

बाइक सवार युवक से 7 किलो अवैध डोडा चुरा बरामद

तलाशी के दौरान युवक के पीठ पर बंधे बैग में अवैध डोडा चूरा मिला. पूछताछ करने पर युवक की पहचान रामराज मीणा निवासी लाडपुरिया के रूप मे हुई. आरोपी को मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर एनडीपीएस की धारा मे प्रकरण दर्ज किया है.

पढ़ेंः बारां : भजन संध्या में भगवान ने फूलों संग खेली होली तो झूम उठे श्रद्धालु

उल्लेखनीय है कि नॉरकोटिक्स विभाग की ओर से क्षेत्र में अफीम काश्त के बाद डोडा चूरा नष्टीकरण का कार्य करवाया गया था. लेकिन नष्टी करण हो जाने के बाद भी अवैध डोडा चूरा की बडी मात्रा तस्करी होना विभागीय कार्य प्रणाली के साथ साथ अन्य व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़ी कर रही है. आखिर डोडा चूरा नष्ट किया गया या फिर नष्टीकरण के नाम पर महज खानापूर्ति ही हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details