अंता (बारां).कोरोना वायरस को लेकर जिले की सीमा पर पुलिस की कड़ी चौकसी के बावजूद बाहर से आने वाले कुछ लोग लापरवाही की हदे पार करने से बाज नही आ रहे है. ऐसे में पुलिस द्वारा भी ऐसे लोगों के साथ सख्ती बरती जा रही है. जिले की सीमा पर मंगलवार को नाकाबंदी तोड़कर बाइक को तेज गति से भगा कर ले जा रहे 2 युवको को पुलिस द्वारा पकड़ कर मुर्गा बनाया गया.
पुलिस का कहना है कि बाइक सवार दोनों युवक कोटा की तरफ से आ रहे थे जो नाका बंदी को तोड़ कर बाइक को भगा कर ले गए. जिन्हें बाद में एक किलोमीटर पीछा करके पकड़ा गया है और बाइक को जब्त कर दोनों युवको को वापिस भेज दिया गया है.