छबड़ा (बारां).जिले के छबड़ा में कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं शुक्रवार को छबड़ा में डीएसपी ओमेंद्र शेखावत के नेतृव में बाइक सवार पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस का फ्लैग मार्च अहिंसा सर्किल, आजाद सर्किल से होता हुआ धरनावदा रोड, स्टेशन मंडी मार्ग, लोटा भेरू, पुराना छबड़ा सहित सील किए गए जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में निकाला.
इस दौरान पुलिस के फ्लैग मार्च को देख लोग सकते में आ गए और पुलिस ने सभी लोगों से घरों में रहने और जीरो मोबिलिटी की पालना करने को कहा. वहीं, छबड़ा में जीरो मोबिलिटी लागू करने के बाद जहां सील की गई बस्तियों में लोगों के घरों से निकलने पर पूर्ण रूप से पाबंदिया लगा दी है तो दूसरी ओर प्रशासन की ओर से इनको जरूरत का समान मुहैया करवाया जा रहा है.
वहीं, 3 दिन पहले छबड़ा पुलिस और मेडिकल टीम की ओर से 19 जमातियों के बाद उनके ही परिवार के 39 अन्य अलग अलग लोगों को क्वॉरेंटाइन के लिए कोटा भेजा गया था, लेकिन उनसे पहले भेजे गए 19 लोगों की जांच में निगेटिव रिपोर्ट आने से पुलिस और प्रशासन ने राहत की सास ली है. फिलहाल इन 39 लोगों को भी अभी उन्हीं लोगों के साथ बारां में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया हैं.