अंता (बारां). जिले में लॉकडाउन के मामले में पुलिस की समझाइश और कार्रवाई के बाद भी लोगों पर असर नहीं हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ने अब पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए बेवजह आवारा घूमने वालो को मुर्गा बना कर उठक-बैठक लगवाना शुरू कर दिया है. वहीं पुलिस ने गुरुवार को लॉकडाउन की अवमानना पर 66 दुपहिया बाइक को जब्त किया है.
बता दें कि कस्बे में बेवजह आवारा घूमने वालों को मुर्गा बनाकर उठक-बैठक लगवाई जा रही है. जिससे आगे से इस तरह की गलती दोबारा ना करे. पुलिस की कस्बे के मुख्य मार्गो पर सख्त नाकाबंदी के बावजूद अब भी लोग गली-मोहल्लों में बाइक पर इधर-उधर घूम रहे हैं. कई युवक इकट्ठे हो रहे हैं. ऐसे लोग अभी भी इस कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. दूसरी ओर लॉकडाउन को लेकर गुरुवार को पुलिस ने 66 दुपहिया वाहनों को जब्त किया है. अभी तक पुलिस ने 346 दुपहिया वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें.भारत में कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमितों की वृद्धि दर तुलनात्मक रूप से स्थिर
थानाधिकारी रूप सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बाइक लेकर अनावश्यक घूमने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आमजन से अपील की है कि लॉकडाउन को देखते हुए अपने घरों पर ही रहें. लॉकडाउन को लेकर गुरुवार को कस्बे में सन्नाटा छाया रहा. लोग घरों से बाहर नहीं निकले. वहीं गली-मोहल्लों में जगह-जगह कुछ लोग बेवजह घूमते नजर आए. जिसके बाद पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए घूमनवालों के वाहनों को जब्त कर लिया.