राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन की अवमानना पर पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक, किसानों को खेत में जाने की मिली छूट - कोरोना वायरस

अंता में लॉकडाउन की अवमानना पर पुलिस सख्ती अपना रही है. जिसके तहत पुलिस ने लोगों को मुर्गा बनाकर उठक बैठक करवाया. वहीं लॉकडाउन पर किसानों को खेत में जाने की राज्य सरकार ने छूट दी है.

baran news, लॉकडाउन की अवमानना
बेवजह निकलनेवालों को पुलिस ने बनाय मुर्गा

By

Published : Mar 27, 2020, 11:23 AM IST

अंता (बारां). जिले में लॉकडाउन के मामले में पुलिस की समझाइश और कार्रवाई के बाद भी लोगों पर असर नहीं हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ने अब पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए बेवजह आवारा घूमने वालो को मुर्गा बना कर उठक-बैठक लगवाना शुरू कर दिया है. वहीं पुलिस ने गुरुवार को लॉकडाउन की अवमानना पर 66 दुपहिया बाइक को जब्त किया है.

लॉकडाउन में किसानों को खेत में जाने की छूट

बता दें कि कस्बे में बेवजह आवारा घूमने वालों को मुर्गा बनाकर उठक-बैठक लगवाई जा रही है. जिससे आगे से इस तरह की गलती दोबारा ना करे. पुलिस की कस्बे के मुख्य मार्गो पर सख्त नाकाबंदी के बावजूद अब भी लोग गली-मोहल्लों में बाइक पर इधर-उधर घूम रहे हैं. कई युवक इकट्ठे हो रहे हैं. ऐसे लोग अभी भी इस कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. दूसरी ओर लॉकडाउन को लेकर गुरुवार को पुलिस ने 66 दुपहिया वाहनों को जब्त किया है. अभी तक पुलिस ने 346 दुपहिया वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें.भारत में कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमितों की वृद्धि दर तुलनात्मक रूप से स्थिर

थानाधिकारी रूप सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बाइक लेकर अनावश्यक घूमने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आमजन से अपील की है कि लॉकडाउन को देखते हुए अपने घरों पर ही रहें. लॉकडाउन को लेकर गुरुवार को कस्बे में सन्नाटा छाया रहा. लोग घरों से बाहर नहीं निकले. वहीं गली-मोहल्लों में जगह-जगह कुछ लोग बेवजह घूमते नजर आए. जिसके बाद पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए घूमनवालों के वाहनों को जब्त कर लिया.

लॉकडाउन में किसानों को खेत में जाने की छूट

लॉकडाउन में किसान बिना रोक-टोक खेत में जा सकेंगे

जिले के अंता में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के दौरान किसानों को अपने खेतों पर आने-जाने के दौरान पुलिस की कोई रोका-टोकी नहीं रहेगी. लॉकडाउन को लेकर कई दिनों से किसान पुलिस की सख्ती के चलते अपने खेतों पर नहीं जा रहे थे.

लॉकडाउन में किसानों को खेत में जाने की छूट

अब राज्य सरकार ने किसानों को अपने खेतों पर आने-जाने के लिए राहत प्रदान की है. जिसके चलते अब किसान अपने खेतों पर जाकर फसलों को कटवा सकते हैं. साथ ही फसल को तैयार करा कर अपने घरों तक ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से ला सकते हैं. इस बीच पुलिस किसानों को किसी तरह से परेशान नहीं करेगी. वहीं किसानों को बाइक से अपने खेतों पर जाने के लिए पुलिस ने पाबंदी लगाई गई है. थानाधिकारी रूप सिंह ने बताया कि किसानों को अपने खेतों पर आने जाने के लिये चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है.

यह भी पढ़ें.लॉकडाउन : ट्रक में भरकर ले जा रहे 58 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, गुजरात से पंजाब जा रहे थे सभी

किसानों को अपने खेतों पर जाने के लिए नहीं रोकेगा. किसान ट्रैक्टर-ट्रोली के माध्यम से अपने खेतों पर जा सकते हैं. साथ ही अपनी फसल को कटवा कर घर ला सकते हैं लेकिन आवश्यकता से अधिक लोगों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में नही बिठाएंगे. साथ ही थानाधिकारी का कहना है की खेतों पर जाने के लिए किसान बाइक का उपयोग नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details