अंता (बारां).जिले के अंता में पुलिस महानिदेशक की पहल पर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वेसहारा लोगों को कंबल बांटे गए. क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को थाना परिसर में निर्धन तथा बेसहारा लोगो को गर्म कम्बलो का वितरण किया गया.
थानाधिकारी रूप सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक की पहल पर पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि के निर्देश पर बेसहारा और बेघर लोगों को सर्दी से राहत देने के लिए उन्हें कम्बल वितरित किये गए है. जिससे उन्हें इस कड़ाके की सर्दी से राहत मिल सके. वहीं थानाधिकारी ने ऐसे कार्यों में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाने की भी आमजन से अपील की है. जिससे बेसहारा लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सके.
ये पढ़ेंः अलविदा 2019: पपला गुर्जर, थानागाजी गैंगरेप मामले ने पूरे देश में अलवर को किया बदनाम
गरीबों को कम्बल वितरित किये जाने को लेकर पुलिस द्वारा सोमवार साय को ही अलग अलग जगहों पर जाकर गरीब तथा जरूरतमंद बेसहारा लोगो की तलाश शुरू की गई जिन्हें बाद में मंगलवार को थाने में बुलाकर कम्बल भेंट किये गए.
स्थानीय पुलिस की ओर से सामाजिक सरोकार निभाते हुए बाद में रेल्वे स्टेशन, अस्पताल रोड सहित अन्य जगहों पर जाकर बेसहारा तथा गरीब तबके के लगभग 40 लोगों को गर्म कम्बल वितरित किये गए है. इस कड़ाके की सर्दी में कम्बल पाकर कम्बल लेने वाले लोगो के चेहरों पर मुस्कान नजर आयी. वहीं पुलिस द्वारा की गयी इस पहल की कस्बे के कई लोगों द्वारा प्रशंसा भी की गई.