छबड़ा (बारां).जिला स्थानीय और आबकारी पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब के विरुद्ध सयुंक्त छापामार कार्रवाई करते हुए छबड़ा के लक्ष्मीपुरा से सासी बस्ती में डेढ़ दर्जन से अधिक शराब की भट्टियों को नष्ट किया है. साथ ही मौके से 5 हजार लीटर अवैध वाश को नष्ट किया है.
आबकारी विभाग को लक्ष्मीपुरा के सासी बस्ती में अवैध हथकढ़ शराब का व्यापार और शराब की दर्जनों भट्टियों के संचालित होने की लगातार सूचना मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को अल सुबह ही आबकारी पुलिस टीम के जवान गांव में पहुचे, तो हड़कम्प मच गया. वहीं सैकड़ो की संख्या में पुलिस जवानों और अधिकारियों को देख लोग घरों को छोड़ भाग खड़े हुए. देखते ही देखते पुलिस के डर से पुरा गांव खाली हो गया.
पढ़ेंः Corona Virus Alert : हरकत में आया स्वास्थ्य मंत्रालय, वीडियो कॉन्फ्रेंस कर जारी की एडवायजरी
पुलिस ने अवैध कारोबार में लिप्त लोगों द्वारा खेतो में छिपाकर रखी गई शराब की डेढ़ दर्जन से अधिक भट्टियों को तोड़-फोड़ कर नष्ट किया. तो वहीं सासि में लोगों के द्वारा घरों और बाथरूमों में ड्रमों के अंदर छिपाकर रखी गई हजारों लीटर अवैध वाश को नष्ट किया गया है.
उल्लेखनीय है कि अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की ओर से जमीन में ड्रम और टंकियों को गाड़ कर महुए द्वारा अवैध वाश तैयार की जाती है. जिससे पूर्व में भी जहरीले शराब के सेवन से राजस्थान में मौत के मामले सामने आ चुके है. तो वहीं छबड़ा सीआई रामानन्द यादव ने बताया कि उक्त कार्रवाई आगामी तृतीय चरण के पंचायत चुनावों को लेकर की गई है. क्योंकि पंचायतों चुनावो में भी धन बल के साथ-साथ अवैध तरीके से शराब बाटे जाने के मामले भी सामने आते है.
सयुंक्त कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों के विरुद्ध आबकारी एक्ट में छबड़ा थाने में प्रकरण भी दर्ज किए गए है, तो वहीं 80 लीटर के लगभग अवैध हथकढ़ कच्ची शराब भी जप्त की गई है. वहीं पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कुछ लोगो के विरुद्ध मामला भी दर्ज किया गया है.
पढ़ेंः JLF 2020- 'क्लाइमेट इमरजेंसी' सेशन में छलक पड़े दीया मिर्जा के आंसू...
इस दौरान कार्रवाई में कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ के ढाई सौ से अधिक जवानों के साथ छबड़ा छीपाबडौद, अतरू , बापचा के थानाधिकारी समेत छबड़ा डीएसपी और सीआई रामानन्द यादव सहित आबकारी के जिला अधिकारी मौजूद रहे. तो दूसरी ओर छबड़ा सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो में भी अवैध शराब के कारोबार में लगे लोग कार्रवाई को देख भूमिगत हो गए है.