राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: मोतीपुरा थर्मल से लोहा चुराकर भाग रहे 4 चोरों को पुलिस ने पकड़ा - बारां न्यूज

छबड़ा पुलिस ने मोतीपुरा थर्मल से लोहा चुराते 4 चोर को पकड़ा है. चोर थर्मल की बाउंड्री को तोड़ कर अंदर घुसे और कट्टों में लोहा भरकर भाग रहे थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

baran news, बारां न्यूज, राजस्थान न्यूज, Motipura Thermal
मोतीपुरा थर्मल से लोहा चुराते चार गिरफ्तार

By

Published : Mar 1, 2020, 2:38 PM IST

छबड़ा (बारां).छबड़ा स्थित मोतीपुरा थर्मल में कई सालों से लोहा और स्क्रेप चोरी करने की वारदात थम नहीं रही है. इसी बीच बापचा पुलिस ने शनिवार की रात को थर्मल से लोहा चुराकर भाग रहे 4 चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का लोहा और स्क्रेप भी जब्त किया है.

मोतीपुरा थर्मल से लोहा चुराते चार गिरफ्तार

छबड़ा स्थित मोतीपुरा थर्मल में पुलिस ने लोहा चोरी कर भाग रहे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से कट्टों में भरकर लाए गए चोरी के लोहे को जब्त कर लिया. बापचा पुलिस को रात में शिकायत मिली थी. जिस पर पुलिस ने हनवतखेड़ा मार्ग पर थर्मल की बाउंड्री को तोड़ कर अंदर घुसे 4 लोगों को टोका. जिसके बाद पुलिस को देख चोर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर चोरों को पकड़कर लिया.

यह भी पढ़ें.बारां के मोतीपुरा थर्मल पावर में लगी आग, काफी मशक्कत के पाया गया काबू

वहीं पुलिस पूछताछ में चोरों ने थर्मल से लोहा चोरी की वारदात कबूल की है. पुलिस ने गिरफ्तार चारों आरोपियों को स्मैक के नशे का आदि बताया है. पुलिस चारों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोर हनवतखेड़ा और भटखेड़ी के बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details