राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: नकबजनी और चोरी के मामले में शातिर बदमाश गिरफ्तार - पुलिस और जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई

बारां के अंता में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकबजनी और चोरी के करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि आरोपी कई महीनों से फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, बारां समाचार, Baran news
नकबजनी और चोरी के शातिर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 7, 2021, 2:36 PM IST

अंता (बारां). जिले के अंता में पुलिस ने कई महीनों से फरार चल रहे चोरी और नकबजनी के मामले में शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि जिसपर कई थानों में चोरी और नकबजनी के मामले दर्ज है.

नकबजनी और चोरी के शातिर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं डीएसपी जिनेन्द्र जैन ने बताया कि धतुरिया निवासी रघुवीर नामक शातिर बदमाश चोरी और नकबजनी के मामले में गत आठ नौ माह से फरार चल रहा था जिसपर अंता सहित मांगरोल थाने में 6 और सीसवाली थाने में एक चोरी और नकबजनी के मामले दर्ज है.

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड : जोशीमठ में टूटा ग्लेशियर, 150 लोगों के लापता होने की आशंका, पीएम की करीबी नजर

बता दें कि आरोपी युवक को स्थानीय पुलिस और जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान एनटीपीसी रेलवे फाटक के समीप से गिरफ्तार किया गया है. वहीं जिसे अब कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि चोरी और नकबजनी का माल बरामद किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details