अंता (बारां).अंता थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई की है. पुलिस ने 15 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी.
थानाधिकारी लक्ष्मीचंद वर्मा ने बताया, नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर घर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला पीड़िता ने दर्ज करवाया था. इस पर पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया गया था. साथ ही नाबालिग के बयान लिए गए, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग टीमें गठित की गई.