राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः हत्यारे पिता को पुलिस ने मध्य प्रदेश से किया गिरफ्तार - father murdered son in Shahbad

शाहबाद में एक पिता अपने पुत्र की हत्या कर फरार चल रहा था. शाहबाद पुलिस ने आरोपी पिता को मध्यप्रदेश के एक गांव से गिरफ्तार किया है.

बारां न्यूज,  Shahbad news
शाहबाद में हत्यारा पिता गिरफ्तार

By

Published : Jun 16, 2020, 11:18 AM IST

शाहबाद (बारां). शाहबाद पुलिस थाना क्षेत्र के कमल खेड़ा गांव में एक पिता ने कुल्हाड़ी से वार कर पुत्र की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी पिता को मध्य प्रदेश के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया है.

शाहबाद में हत्यारा पिता गिरफ्तार

शाहबाद पुलिस थाना क्षेत्र के लालकाकरी गांव के कमल खेड़ा में 19 मई को एक पिता ने अपने ही पुत्र पर कुल्हाड़ी से वार कर उसको घायल कर दिया था. जिसके बाद घायल को परिजन कोटा ले गए. उसे कोटा एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां युवक वीरेन्द्र सहरिया ने 9 जून को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.

यह भी पढ़ें.घोर लापरवाही: वेंटिलेटर का प्लग निकालकर चलाया कूलर, मरीज की मौत

जिसके बाद मृतक के काका विजय सहरिया ने अपने ही भाई के खिलाफ शाहबाद पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. वहीं हत्या के बाद से आरोपी पिता फरार चल रहा था. पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर शाहबाद थाना अधिकारी हरिप्रसाद राणा ने आरोपी दलवीर को मध्य प्रदेश के लालकरण गांव से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें.झुंझुनू: खेतड़ी में लीज चलाने की बात को लेकर दो पक्षों में गैंगवार, एक के कनपटी में लगी गोली, मौत

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक के पत्नी और 2 पुत्र हैं, जो अपनी ननिहाल में रह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details