बारां.शहर के नगर परिषद के सामने बीते 26 नवंबर को कुछ युवकों ने अनिरुद्ध नागर उर्फ जस्सू नाम के एक शख्स को घेरकर उस पर लाठी व लोहे के पलटे से हमला किया था. इस हमले में अनिरुद्ध बुरी तरह से जख्मी हो गया था. उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे बारां अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोटा रेफर कर दिया गया. वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी युवकों की तलाश शुरू की, जिसके बाद बुधवार को उक्त मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जानें पूरा मामला :बारा के पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया, ''26 नवंबर को अनिरुद्ध उर्फ जस्सू नागर (35) पर कुछ लोगों ने हमला किया था, जिसका उपचार न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा में चल रहा है. पीड़ित ने अपने बयान में बताया था कि 25 नवंबर को वोटिंग के दौरान बृज वल्लभ शर्मा, दीपक शर्मा और यश शर्मा से उसकी कहासुनी व हाथापाई हो गई थी, लेकिन उसके बाद मामला वहीं शांत हो गया था. ऐसे में अगले दिन जब वो (रविवार) नगर पालिका के सामने एक दुकान से उधारी के पैसे लेकर दिनेश गुर्जर की दुकान पर खड़े होकर पानी पी रहा था, तभी उस पर बृज वल्लभ शर्मा, दीपक शर्मा, यश शर्मा, प्रियांशु शर्मा, राहुल शर्मा, अजय शर्मा और सोनू शर्मा ने हमला कर दिया.''