राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में युवक पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफतार - Case of fatal attack on youth in Baran

Case of fatal attack on youth in Baran, बारां में युवक पर जानलेवा हमला मामले में कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफतार किया है, जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. वहीं, पुलिस की ओर से बताया गया कि घटना के बाद से ही पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी थी, जिन्हें बुधवार को दबोच लिया गया.

Case of fatal attack on youth in Baran
Case of fatal attack on youth in Baran

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 29, 2023, 8:45 PM IST

बारां.शहर के नगर परिषद के सामने बीते 26 नवंबर को कुछ युवकों ने अनिरुद्ध नागर उर्फ जस्सू नाम के एक शख्स को घेरकर उस पर लाठी व लोहे के पलटे से हमला किया था. इस हमले में अनिरुद्ध बुरी तरह से जख्मी हो गया था. उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे बारां अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोटा रेफर कर दिया गया. वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी युवकों की तलाश शुरू की, जिसके बाद बुधवार को उक्त मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

जानें पूरा मामला :बारा के पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया, ''26 नवंबर को अनिरुद्ध उर्फ जस्सू नागर (35) पर कुछ लोगों ने हमला किया था, जिसका उपचार न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा में चल रहा है. पीड़ित ने अपने बयान में बताया था कि 25 नवंबर को वोटिंग के दौरान बृज वल्लभ शर्मा, दीपक शर्मा और यश शर्मा से उसकी कहासुनी व हाथापाई हो गई थी, लेकिन उसके बाद मामला वहीं शांत हो गया था. ऐसे में अगले दिन जब वो (रविवार) नगर पालिका के सामने एक दुकान से उधारी के पैसे लेकर दिनेश गुर्जर की दुकान पर खड़े होकर पानी पी रहा था, तभी उस पर बृज वल्लभ शर्मा, दीपक शर्मा, यश शर्मा, प्रियांशु शर्मा, राहुल शर्मा, अजय शर्मा और सोनू शर्मा ने हमला कर दिया.''

इसे भी पढ़ें -जयपुर में ट्रिपल मर्डर : पहले चाकू से हमला फिर गोली मारकर महिला और दो बच्चों की हत्या, वारदात की कहानी सुनकर पुलिस भी हैरान

आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ :मामले में कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की, जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने 5 आरोपियों अजय शर्मा पुत्र कृष्ण वल्लभ शर्मा, यश शर्मा उर्फ रचित, दीपक शर्मा उर्फ श्यामू, प्रियांशु शर्मा उर्फ राहुल शर्मा, रितेश उर्फ मोहित (20) को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details