अंता (बारां). चेहड़िया में लंबे समय से एक युवक द्वारा घर के पास कच्ची शराब बनाई जा रही थी. इसकी भनक लगने के बाद पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर कच्ची शराब बनाने की भट्टी को तहस नहस किया गया. साथ ही भट्टी पर तैयार किया जा रहा कच्ची शराब का 150 लीटर वॉश नष्ट कर उपकरणों को जब्त किया गया है. वहीं कच्ची शराब बनाने के आरोप में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है.
द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण मीना ने बताया कि चेहड़िया में मुखबिर द्वारा कच्ची शराब बनाए जाने की जानकारी मिली थी. जिस पर पुलिस मय जाब्ते द्वारा घटना स्थल पर दबिश दी गई, जहां 200 लीटर के ड्रम में कच्ची शराब बनाई जा रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए 150 लीटर कच्ची शराब के वॉश को नष्ट किया गाय.