राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां : अंता में कच्ची शराब बनाने के आरोप में युवक गिरफ्तार

बारां के अंता में पुलिस ने एक भट्टी पर कच्ची शराब बनाते हुए युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं, 150 लीटर कच्ची शराब के वॉश को नष्ट किया गया है. साथ ही कच्ची शराब बनाने के उपकरणों को भी जब्त किया गया है.

anta news, youth arrested, raw liquor
अंता में पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के आरोप में युवक को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 7, 2020, 2:03 PM IST

अंता (बारां). चेहड़िया में लंबे समय से एक युवक द्वारा घर के पास कच्ची शराब बनाई जा रही थी. इसकी भनक लगने के बाद पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर कच्ची शराब बनाने की भट्टी को तहस नहस किया गया. साथ ही भट्टी पर तैयार किया जा रहा कच्ची शराब का 150 लीटर वॉश नष्ट कर उपकरणों को जब्त किया गया है. वहीं कच्ची शराब बनाने के आरोप में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है.

अंता में पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के आरोप में युवक को किया गिरफ्तार

द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण मीना ने बताया कि चेहड़िया में मुखबिर द्वारा कच्ची शराब बनाए जाने की जानकारी मिली थी. जिस पर पुलिस मय जाब्ते द्वारा घटना स्थल पर दबिश दी गई, जहां 200 लीटर के ड्रम में कच्ची शराब बनाई जा रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए 150 लीटर कच्ची शराब के वॉश को नष्ट किया गाय.

यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार चंद दिनों की मेहमान है: अशोक तंवर

वहीं पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने के मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कच्ची शराब बनाने के उपकरणों को जब्त किया गया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक से गहनता से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस मामले में लिप्त अन्य अपराधियों का भी पता लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details