अंता (बारां).बापचा थाना क्षेत्र के बटावदापार गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया. इस वारदात में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हमलावर इतने निर्दयीय थे कि उन्होंने अपने बेटे को बचाने आई 70 साल की बुजुर्ग महिला पर भी ताबड़तोड़ लाठियां बरसा दी, जिससे महिला घायल हो गई.
तीनों घायलों को उपचार के लिए छबड़ा में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सको ने उन्हें बारां रेफर कर दिया. बटावदापार निवासी दिवान सिंह के अनुसार बोलेरो गाड़ी में लगभग 12 से अधिक लोग लठ, तलवार और पिस्टल लेकर उसके घर में घुस गए. उसके बाद पिस्टलों से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसके साथ ही लठ और तलवारों से हमला कर मां काली बाई, भाई राम स्वरूप और उसे घायल कर दिया.