बारां. शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक नवजात का शव सुअरों द्वारा नोंचता हुआ मिला. मामला अस्पताल रोड स्थित कृषि उपज मंडी के समीप धर्म कांटे का है. जहां से गुजर रहे एक राहगीर ने एक नवजात शिशु के शव को सूअरों के द्वारा नोंचते हुए देखा, जिसके बाद उसने कड़ी मशक्कत कर उसे छुड़ाया पर तब तक सूअर ने नवजात के शव को बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया था.
बारांः लावारिस नवजात के शव को सुअरों ने नोंचा, मामला दर्ज - बारां में नवजात का शव
बारां के अस्पताल रोड स्थित कृषि उपज मंडी में एक नवजात के शव को सुअरों द्वारा नोंचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
बारां न्यूज, बारां में नवजात का शव, Baran News, body of newborn in Baran
राजस्थान विधानसभा में गांधी जयंती के मौके पर रखी जा सकती है डिजिटल म्यूजियम की नींव
जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके से शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. एसआई दलपत सिहं ने बताया कि सूअर द्वारा नवजात के शव को नोंचने की खबर मिलने पर मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. शव को लावारिस छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.