अंता (बारां). कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को नागदा नागेश्वर महादेव मंदिर स्थित कुंड में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया. इस कार्तिक मेले में सबसे ज्यादा श्रद्धालु हाड़ौती क्षेत्र से आए. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने कुंड़ में स्नान कर धर्म लाभ कमाया.
कार्तिक पूर्णिम पर अंता में लाखों श्रद्धालुओं ने किया स्नान बात करें मेले में सुरक्षा व्यवस्था की तो लोग इससे खासे निराश नजर आए. मेले में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद वहां पर्स चोरी की घटनाएं सामने आईं. वहीं, मेले से चार महिलाओं के मंगलसूत्र गायब होने की खबर आई है.
पढ़ें. मौसम विभाग का मानना, आगामी 24 घंटे में कई जिलों में मौसम रहेगा शुष्क
बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित मेले में तीन दिनों तक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान लोगों ने बताया कि नागदा नागेश्वर महादेव मंदिर की ऐसी मान्यता है कि यहां कुंड में स्नान करने से चर्म रोग सहित कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिलता है.बात अब नागदा मार्ग में लगने वाले जाम की. जिसे दुरुस्त करने में पुलिस प्रशासन के भी पसीने छूट गए.