राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पटवार संघ ने दिया जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन... पटवारियों का निलंबन बर्खास्त करने की मांग - बारां में पटवारियों का निलंबन

बारां जिले के शाहबाद तहसील क्षेत्र के दो पटवारियों के निलंबन के बाद पटवार संघ ने पटवारियों का निलंबन आदेश तुरंत प्रभाव से निरस्त कराने की मांग को लेकर बारां जिला कलेक्टर के नाम एसडीओ कार्यालय बाबू को ज्ञापन दिया. पटवार संघ ने बताया कि अगर तुरंत प्रभाव से निलंबित पटवारियों का निलंबन आदेश खारिज नहीं किया गया तो पटवार संघ आंदोलनात्मक कदम उठाकर राज कार्य का बहिष्कार करेंगे.

patwar sangh submitted a memorandum, suspension of patwaris in baran

By

Published : Aug 9, 2019, 1:40 PM IST

बारां.जिले के शाहबाद तहसील क्षेत्र के राजस्थान पटवार संघ उपशाखा शाहबाद, केलवाड़ा की मीटिंग आयोजित की गई. मीटिंग में उपशाखा शाहबाद अध्यक्ष पुरुषोत्तम गौतम पटवारी ,उपशाखा केलवाड़ा अध्यक्ष नखरा मल कुम्हार पटवारी और उपखंड अधिकारी शाहबाद ने मनमाने तरीके से निलंबित किए जाने के आदेश पर रोष प्रकट किया गया.

उपखंड अधिकारी कैलाश चंद गुर्जर,कार्यवाहक तहसीलदार हरि प्रकाश गुप्ता के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. तहसील शाहाबाद के समस्त पटवारियों ने उक्त दोनों पटवारियों का निलंबन आदेश तुरंत प्रभाव से निरस्त कराने की मांग को लेकर बारां जिला कलेक्टर के नाम एसडीओ कार्यालय बाबू को ज्ञापन दिया गया.

पटवार संघ ने दिया जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन

पटवार संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम गौतम ने बताया कि एसडीओ कैलाश चंद गुर्जर कार्यालय पर नहीं होने की स्थिति में ज्ञापन बाबू को दिया गया. तहसील शाहाबाद,केलवाड़ा के समस्त पटवारीगण तरमीम एवं सेग्रीगेशन कार्य का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे. कोई भी पटवारी अपनी मूल पटवार मंडल के अतिरिक्त अन्य पटवार मंडल का कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है.

पढ़े- अब 20 अगस्त तक चलेगा भाजपा का सदस्यता अभियान, सांसद-विधायक भी जुटेंगे अभियान में

पटवार संघ ने बताया कि अगर तुरंत प्रभाव से निलंबित पटवारियों का निलंबन आदेश खारिज नहीं किया गया तो पटवार संघ आंदोलनात्मक कदम उठाकर राज कार्य का बहिष्कार करेंगे. पटवारियों का कहना है कि आदिवासी अंचल क्षेत्र में पटवार हलकों में पटवारियों के पद लंबे समय से रिक्त पड़े हुए हैं इसके चलते एक पटवारी के पास 3-3 पटवार हल्का का चार्ज है हर पटवार मंडल पर एक कर्मचारी सारे काम 1 दिन में नहीं कर सकता है ऐसे में राज कार करने में पटवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़े- नागौर के खींवसर में तालाब में नहाने गए 3 किशोरों की डूबने से मौत

क्षेत्र के पटवार संघ के कर्मचारी लंबे समय से रिक्त पड़े पटवारियों के पद भरने की मांग करते आ रहे हैं ताकि राज कार्य में परेशानी नहीं उठानी पड़े राज कार्य समय पर पूर्ण नहीं हो पाते हैं तो ऐसे में अधिकारियों का गुस्सा पटवार कर्मचारियों पर निकलता है और पटवारियों को बिना कारण बताए निलंबित कर दिया जाता है.

इसके चलते पटवार संघ में रोष बना हुआ है पटवारियों ने चेतावनी दी है कि अगर निलंबित पटवारियों का निलंबन बर्खास्त नहीं किया जाएगा तब तक पटवारी काम पर नहीं आएंगे और राज कार्य बहिष्कार की चेतावनी पटवार संघ ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details