राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: बस चालकों की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे हैं यात्री, अंता में स्टॉपेज होने के बावजूद नहीं रुकती बसें - Bus drivers arbitrary in Baran

बारां के अंता में बस चालकों की मनमानी का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. बता दें कि कोटा तथा बारां से चलने वाली बसों में अंता के यात्रियों को बैठने ही नहीं दिया जाता है और गलती से यदि कोई यात्री बस में बैठ भी जाता है तो उसे हाइवे पर ही उतार दिया जाता है.

Baran News,  Bus drivers arbitrary in Baran
बारां में बस चालकों की मनमानी

By

Published : Jan 19, 2021, 10:40 PM IST

अंता (बारां). जिले के अंता में बस चालकों की मनमानी का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. कोटा बारां से आने वाली लोक परिवहन की बसें सीधे हाइवे से गुजर रही हैं. जिसके कारण कस्बे के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बारां में बस चालकों की मनमानी

अंता खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया का विधान सभा क्षेत्र होने के बावजूद बसें सीधे हाइवे से गुजर रही हैं. जबकि कोटा बारां से आने वाली लगभग सभी बसों का अंता में स्टॉपेज दिया गया है. इसके बावजूद चालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है.

वहीं दूसरी ओर कोटा तथा बारां से चलने वाली बसों में अंता के यात्रियों को बैठने ही नहीं दिया जाता है और गलती से यदि कोई यात्री बस में बैठ भी जाता है तो उसे हाइवे पर ही उतार दिया जाता है. जिसके कारण यात्री को एक किलोमीटर तक पैदल आने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

पढ़ें-शादी के नाम पर एक लाख रुपये में बेटी को बेच दिया... मां समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

रात्रि के समय छोटे-छोटे बच्चों को अपने साथ लेकर आने वाले यात्रियों को और भी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस समस्या का स्थायी हल अभी तक नहीं निकल पाया है. वहीं जन प्रतिनिधि तथा अधिकारी बेखबर बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details