छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा उपखंड क्षेत्र के लक्षमन कोटडा पार गांव में स्तिथ एक खेत में 2 मगरमच्छों के घुस आने से हड़कंप मच गया. इस दौरान ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू कर दोनों मगरमच्छों को नदियों में छोड़ दिया. इस दौरान बीते 3 दिनों से ग्रामीणों में भय का माहौल बना है.
पढ़ें:भीलवाड़ा दौरे पर रहे ADG अनिल पालीवाल, निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों खेतों में सरसों की फसलें खड़ी है और फसलों की कटाई का कार्य भी जारी है. गांव के पास पार्वती नाम की बड़ी नदी है. नदी से आए दिन मगरमच्छ खेतों में घुस जाते हैं. इससे ग्रामीणों में भय का माहौल है. फिछले 2 दिनों में 8 फीट लंबा और गुरुवार रात को 4-5 फीट लंबा मगरमच्छ खेत में छिपकर बैठ था. एकाएक फसलों में कुछ हलचल होने पर जब मगरमच्छ दिखा तो खेत में पहुंचे लोग भयभीत हो गए.
बारां के छबड़ा में मगरमच्छों की वजह से मचा हड़कंप पढ़ें:NFSA में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, कलेक्टर ने गेहूं वसूली की समीक्षा की, कहा- बकाया वसूली के लिए जारी होगी नोटिस
इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम काफी देरी से पहुंची. उसने दोनों मगरमच्छों को अलग-अलग खेतों से रेस्क्यू कर अलग अलग नदियों में छोड़ दिया.