राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Panchayat Election Boycott In Baran : ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार का ऐलान

खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया के निर्वाचन क्षेत्र अंता के जगन्नाथपुरा गांव के ग्रामीणों ने सड़क बनाने की मांग ( Panchayat Election 2021 Boycott In Baran ) को लेकर पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया है.

Panchayat Election 2021 Boycott In Baran
जगन्नाथपुरा गांव के ग्रामीणों ने की सड़क बनाने की मांग

By

Published : Dec 13, 2021, 12:54 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 4:22 PM IST

बारां. जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के दूसरे चरण के मतदान का जिला परिषद वार्ड नंबर 6 की रटावद ग्राम पंचायत के तहत आने वाले गांव जगन्नाथपुरा के ग्रामीणों ने बहिष्कार का ( Panchayat Election 2021 Boycott In Baran ) ऐलान किया है. ग्रामीण लंबे समय से सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीण मंत्री प्रमोद जैन भाया से लेकर पूर्व मंत्री प्रभुदयाल सैनी से सड़क बनाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा. आश्ववासनों से उकताकर ग्रामीणों ने दूसरे चरण के तहत 15 दिसंबर को होने वाले मतदान का बहिष्कार का निर्णय लिया है.

बारां जिले में ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार

विरोध करने वाले ग्रामीण खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया (Mining Minister Pramod Jain Bhaya News) के विधान सभा क्षेत्र में आते हैं. गांव के ही लोकेश मीना, सुरेश कुमार समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि गांव रटावद पंचायत क्षेत्र में आता है. पंचायत मुख्यालय से दूरी मात्र 3 किलोमीटर है. जहां कच्चा रास्ता होने के कारण हम लोग पंचायत मुख्यालय से कटे हुए हैं. ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जाने के लिए 16 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि हमारा पोलिंग बूथ भी रटावद में है. मतदान के लिए भी लंबी दूरी तय करनी होती है.

पढ़ें- rajasthan panchayat election 2021: RLP ने कोटा-बारां पंचायत चुनाव में डाले हथियार...जानिए वजह

ग्रामीणों का कहना है कि गत 15 साल से सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं. प्रमोद जैन भाया जब पीडब्ल्यूडी मंत्री थे तब भी हमने सड़क बनाने की मांग की थी. उसके बाद भाजपा सरकार आई तब हमने अंता से चुने गए पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी से भी सड़क बनाने की मांग की था. मगर हमें सिर्फ आश्वासन ही मिला है. उन्होंने खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया से सड़क बनाने की मांग करते हुए पंचायत राज चुनावों में मतदान नहीं करने का ऐलान किया है. ग्रामीणों का कहना है कि जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र में डीएम एफटी फंड से बन रही ही 32 सड़कों के साथ ही जगन्नाथपुरा से रटावद सड़क का काम हो उसी बजट में इसे शामिल किया जाए तभी हम मतदान करेंगे.

Last Updated : Dec 13, 2021, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details