अंता (बारां).जिले के कॉलेज छात्र संघ शपथग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक जिनेन्द्र जैन रहे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद द्वारा की गई. इस अवसर पर कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष देव सहाय गुर्जर ने कहा कि हमें अपने से बड़ों और गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए, ताकि हमारे जूनियर भी उसी राह पर चल सके.
सरकारी कॉलेज में छात्र संघ शपथग्रहण समारोह का किया आयोजन पढ़ेंः बारांः नेशनल हाईवे पर लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार
इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि छात्र संघ चुनाव लोक तंत्र की पहली पाठशाला होती है. जो राजनीति में प्रवेश करने की यह पहली सीढ़ी मानी जाती है, ऐसे में मिलजुल कर काम को अंजाम दिया जाना चाहिए.इससे पूर्व डीएसपी जिनेन्द्र जैन ने छात्र संघ अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को शपथ दिलाई गई.
इस अवसर पर महात्मा गोपालराम कॉलेज के निदेशक कमल शर्मा,भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष करण गौत्तम ,द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण मीना, चन्द्र मोहन वैष्णव सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे.
एक जुट होकर संघर्ष करना होगा एक जुट होकर संघर्ष करना होगा
झुंझुनू के नवलगढ़ में स्थित राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को छात्रसंघ कार्यालय का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक पेमाराम मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य रामगोपाल शर्मा ने की. इस दौरान विधार्थियों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की गई. इस मौके पर पूर्व विधायक पेमाराम ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार किसान और विधार्थी विरोधी हैं, इनके खिलाफ एक होकर संघर्ष करना होगा. वहीं युवा नेता प्रताप पूनिया ने कहा युवाओं को पार्टी विशेष से ऊपर उठकर छात्रहितों के लिए संघर्ष करना होगा, तभी विधार्थियों का हित होगा.इस दौरान पूष्पेन्द्र कडवासरा, नरेश पूनिया, आशीष, मदन यादव, विकास खेदड सहित कई विधार्थीगण व काॅलेज स्टाफ के सदस्यगण मौजूद थे.