अंता (बारां). क्षेत्र में नगर पालिका के 11 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर बीते 3 दिनों में मात्र 9 नामांकन दाखिल किए गए हैं. 27 नवंबर नामांकन करने का आखिरी दिन है. ऐसे में अंतिम समय में नामांकन के दौरान भीड़ भरा माहौल रहने की संभावना है.
बता दें कि कस्बे में पहले 25 वार्ड थे. जिन्हें सीमांकन के बाद 35 कर दिया गया है. ऐसे में 35 वार्डों में 23 हजार 909 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इसके लिए 50 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं इस बार पालिकाध्यक्ष की सीट सामान्य कोटे की होने के कारण कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख पार्टियों में रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
अंता कस्बा खनन और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया का विधानसभा क्षेत्र है, लिहाजा मंत्री प्रमोद जैन भाया की प्रतिष्ठा भी इस चुनाव में दांव पर लगी हुई है. दूसरी ओर भाजपा भी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में तैयार नजर आ रही है. नगर पालिका में पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस पार्टी का बोर्ड काबिज रहा है.
पढ़ेंःमातम में बदली खुशियां : बाड़मेर में बारातियों से भरी गाड़ी पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत
उपखंड अधिकारी रजत विजयवर्गीय ने बताया कि नामांकन भरने का सिलसिला 23 नवंबर से शुरू हो गया है. 27 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे और 3 दिसंबर को नाम वापस लेने के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. 11 दिसंबर को चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे.